भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, कोहली ने जड़ा शतक

Share

ICC Champions Trophy 2025 IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। विराट कोहली ने चौका मारकर शतक पूरा किया और भारत को जीत दिलाई। पूरे मैच में भारतीय टीम हावी रही। पाकिस्तान बैकफुट पर दिखा। पहले भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान नहीं टिक पाई और महज 241 पर सिमट गई। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों की पारी आई तो श्रेयस और विराट कोहली ने पाकिस्तान की टीम को धराशायी कर दिया।

आपको बता दें कि भारत के सामने 242 रन का लक्ष्य था। रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन क्रीज पर उतरे। रोहित ने दूसरे ही ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया। पांचवे ओवर में रोहित शर्मा के रूप में भारत का पहला झटका लगा। 18 वें ओवर में शुभमन गिल आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस और विराट कोहली ने पाकिस्तान की गेंदबाजों की क्लास लगा दी।

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी थी। बाबर आजम और इमाम उल हक ने सधी हुई बल्लेबाजी की। पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम का विकेट लिया। बाबर आजम 23 रन ही बना पाए।

इसके अगले ही ओवर में इमाम उल हक का विकेट गिर गया। सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच साझेदारी हुई। अक्षर पटेल ने साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने रिजवान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं…इसके बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई। नतीजन पाकिस्तान महज 241 रन पर सिमट गया।

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर ने की आत्महत्या, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप