Madhya Pradeshबड़ी ख़बर

जीआईएस-2025 मध्य प्रदेश को देश में नंबर-1 बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 24-25 फरवरी को आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 से पहले भोपाल के अलग-अलग स्थानों पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। जीआईएस की तैयारियों में लगे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

सीएम मोहन यादव ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश आयेंगे। पीएम का आगमन समस्त प्रदेशवासियों के लिए एक गौरवशाली क्षण है।

हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन

हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। सीएम ने कहा कि सालों के बाद ऐसा अवसर आया है कि प्रधानमंत्री भोपाल में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए हर स्तर पर व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पीएम मोदी भोपाल में निर्वाचित जनप्रिनिधियों एवं शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी

जीआईएस-2025 की तैयारियों के निरीक्षण के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपति एवं निवेशक शामिल होंगे जिनका आत्मीय आतिथ्य-सत्कार किया जाएगा। सीएम ने उम्मीद जताई है कि भोपाल जीआईएस-2025 एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में इस प्रकार के बड़े आयोजनों के लिए आगे भी प्रयास कि जाएंगे। मध्य प्रदेश देश में नंबर-1 बने इस दिशा में एक अभिनव प्रयास भोपाल में हो रहा है।

यह भी पढ़ें : तरुनप्रीत सिंह सौंद के आदेशों के बाद 65,607 नए मगनरेगा जॉब कार्ड बने

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button