GIS में होगी “प्रवासी मध्य प्रदेश समिट” : सीएम मोहन यादव

Madhya Pradesh : GIS में होगी "प्रवासी मध्य प्रदेश समिट" : सीएम मोहन यादव
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भोपाल में पहली बार आयोजित होने जा रहे “इन्वेस्ट मध्यप्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025” में पहली बार “प्रवासी मध्य प्रदेश समिट” का भव्य आयोजन 25 फरवरी 2025 को किया जाएगा।
इस वैश्विक मंच पर मध्य प्रदेश के प्रवासी उद्योगपतियों और निवेशकों की विशेष भागीदारी होगी। इस सम्मेलन में दुनिया भर के प्रवासियों ‘फ्रेंडस् ऑफ एमपी’ समूह के सदस्य शामिल होंगे।
महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे
इस समिट में 15 से अधिक देशों से मध्य प्रदेश के 500 से अधिक प्रवासी भारतीय प्रतिनिधि भाग लेंगे जिनमें यूके दुबई हांगकांग सिंगापुर और जापान जैसे देशों से महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राज्य की आर्थिक सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।
इस ऐतिहासिक आयोजन में सीएम मोहन यादव का प्रमुख संबोधन होगा सीएम प्रवासी भारतीयों को प्रदेश के विकास में योगदान देने और निवेश के नए अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान करेंगे।
यह भी पढ़ें : तरुनप्रीत सिंह सौंद के आदेशों के बाद 65,607 नए मगनरेगा जॉब कार्ड बने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप