बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री की मुलाकात, हुई द्विपक्षीय वार्ता

Bilateral Talk : विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर जोहान्सबर्ग पहुंचे हैं। वह जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं, वहीं एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच मुलाकात हुई। दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई है। बताते चलें कि यह बैठक 30 मिनट तक चली। इस बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी।

इस दौरान चीन-भारत संबंधों पर चर्चा हुई। सीमा क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने को लेकर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली को लेकर भी चर्चा हुई है। एस जयशंकर ने कहा कि हमारे संबंध कठिन दौर से गुजर रहे थे. दोनों देशों ने एक संस्था के रूप में G-20 को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत की है।

एस जयशंकर ने कहा, मुझे खुशी है कि हम आज जोहान्सबर्ग में G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान मिल पाए। इस तरह के मौकों ने हमारे संबंधों को तब भी बातचीत का मौका दिया है, जब हमारे संबंध कठिन दौर से गुजर रहे थे. दोनों देशों ने एक संस्था के रूप में G-20 को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत की है. यह अपने आप में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व को प्रमाणित करता है।

‘सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द’

विदेश मंत्री ने कहा, हमारे एनएसए और विदेश सचिव ने चीन का दौरा किया है। हमारे संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई है। इनमें सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द के प्रबंधन के साथ-साथ हमारे संबंधों के अन्य आयाम भी शामिल हैं। मुझे आज विचारों के आदान-प्रदान पर खुशी है। भारत और चीन G-20, SCO और BRICS के सदस्य हैं. आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे भी हैं, जहां विचारों का आदान-प्रदान हमारे आपसी लाभ के लिए होगा।

एस जयशंकर ने कहा, जी-20 हमारे हितों, संस्कृतियों और दृष्टिकोण की विविधता को दर्शाता है. इसी वजह से विचारों में सामंजस्य बनाने की इसकी क्षमता वैश्विक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए अहम है। हाल के साल के ध्रुवीकरण ने साप तौर पर तनाव और विकृत प्राथमिकताएं पैदा की हैं।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी को नहीं हरा सकते, विदेशी ताकतों का सहारा लिया जाता है, बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button