
Maharashtra : रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें अब और बढ़ सकती है। इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल खड़े किए हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वो इस मुद्दे को आईटी और संचार की स्थायी समिति में उठाएंगी। राज्यसभा सांसद ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर कहा इसमें अश्लील सामग्री को कॉमेडी के रूप में पेश किया जा रहा है।
बता दे कि सोशल मीडिया पर इस समय सबसे अधिक चर्चा में रणवीर अल्लाहबादिया समय रैना और यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट है। इस शो के कई वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना अमर्यादित टिप्पणी करते हुए देखा जा रहा है।
सख्त कार्रवाई होने की बात कही
सोशल मीडिया पर लोगों ने रणवीर और समय के इन वीडियोज को काफी अधिक आपत्तिजनक बताया है और इन दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत तक दर्ज की गई है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया और सख्त कार्रवाई होने की बात कही है।
मामला संसद में भी उठेगा
रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं क्योंकि अब अभद्र टिप्पणी का मामला संसद में भी उठेगा। राजनीतिक पार्टियां यूट्यूबर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही है।
शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि वो इस मुद्दे को आईटी और संचार स्थायी समिति के सामने उठाएंगी। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लील सामग्री को कॉमेडी के रूप में पेश किया जाता है।
शो के मुद्दे को उठाऊंगी : प्रियंका चतुर्वेदी
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा मैं एक सांसद के रूप में आईटी और संचार की स्थायी समिति में इंडियाज गॉट लेटेंट नामक शो के मुद्दे को उठाऊंगी। इस शो में अश्लील और ईशनिंदा वाली सामग्री को कॉमेडी के रूप में पेश किया जाता है। हमें सीमाएं तय करने की जरूरत है क्योंकि ये प्लेटफॉर्म युवाओं के दिमाग को प्रभावित करते हैं।
यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप