
Budget session of Parliament : संसद का बजट सत्र चल रहा है। इसी बीच महाकुंभ में हुई घटना को लेकर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है। इसी कड़ी में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि घटना के पीछे जो लोग थे, उन्हें शर्म से सिर झुकाना पड़ेगा। ये कुंभ और सनातन का नाम सुनते ही इन्हें परेशानी क्यों हो जाती है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महाकुंभ में हुई घटना की जांच चल रही है। जांच से साजिश की बू आ रही है, जब पूरी जांच हो जाएगी तो घटना के पीछे जो लोग थे, उन्हें शर्म से सिर झुकाना पड़ेगा। ये कुंभ और सनातन का नाम सुनते ही इन्हें परेशानी क्यों हो जाती है, लेकिन मैं एक बात इस सदन में साफ करना चाहता हूं कि सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। हजारों साल में तो लोग सनातन को कमजोर कर नहीं सके तो ये लोग क्या हैं।
‘एक रियासत कश्मीर…’
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, सरदार वल्लभभाई पटेल की मृत्यु 1950 में हो गई थी, लेकिन उन्हें भारत रत्न 1991 में दिया गया। एक को छोड़कर बाकी सभी 550 रियासतों को सरदार वल्लभभाई पटेल ने संभाला था, वहां पर कोई समस्या नहीं है। सिर्फ एक रियासत कश्मीर को जवाहरलाल नेहरू ने संभाला था और उसे संभालने के लिए पीएम मोदी को आना पड़ा और आज वहां चुनाव हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आरजेडी सांसद से रंगदारी मांगने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, रिमांड पर ले सकती है पटना पुलिस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप