बड़ी ख़बर

बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्ष का हंगामा, भड़के स्पीकर, बोले – जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा 

Budget of Parliament Session : आज बजट सत्र का तीसरा दिन है। इसके साथ ही महाकुंभ में हुई भगदड़ मामला संसद तक जा पहुंचा है। विपक्षी सांसद केंद्र सरकार को लगातार घेर रहे हैं। बताते चलें कि जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू होती है। संसद में हंगामा शुरू हो गया। महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर मौतों के आंकड़ों पर विपक्षी सांसद चर्चा की मांग कर रहे हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस विषय का उल्लेख राष्ट्रपति महोदया ने अपने अभिभाषण में किया था। आप लोग अभिभाषण पर चर्चा के दौरान यह विषय रख सकते हैं। प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है, जिसमें सरकार की जवाबदेही तय की जा सकती है। बिरला ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की। 

‘सदस्यों का महत्वपूर्ण समय होता’

उन्होंने कहा कि ये सदस्यों का महत्वपूर्ण समय होता है। आप सरकार से सवाल नहीं पूछना चाहते। विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। स्पीकर ने कहा कि जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा।

आपको बता दें कि बजट सत्र के तीसरे दिन संसद में नारे लगे हैं। विपक्षी सांसदों की तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। विपक्षी सांसदों की मांग है कि महाकुंभ में मची भगदड़ पर चर्चा की मांग है।

यह भी पढ़ें : आरजेडी सांसद से रंगदारी मांगने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, रिमांड पर ले सकती है पटना पुलिस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button