
38th National Games : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में तमिलनाडु की नर्मदा नितिन राजू ने एक शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने में सफलता पाई। इस शानदार जीत के साथ उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया और एशियाई गेम्स में मेडल जीतने वाली रमिता जिंदल और ओलंपिक में भाग ले चुकी इलावेनिल वालारिवन जैसी बड़ी निशानेबाजों को पीछे छोड़ दिया।
नर्मदा ने इस इवेंट में कुल 254.4 अंक प्राप्त किए, जिससे उन्होंने न केवल गोल्ड मेडल जीता बल्कि 2019 में ओलंपियन अपूर्वी चंदेला का 252.9 का रिकॉर्ड भी तोड़ा। इस प्रकार, नर्मदा ने इस इवेंट में एक नया इतिहास रचते हुए नेशनल रिकॉर्ड भी स्थापित किया।
विश्व रिकॉर्ड से चूकीं एक अंक से
हालांकि, नर्मदा विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक अंक के दशमलव से चूक गईं। चीन की निशानेबाज हुआंग युटिंग का 254.5 अंक का विश्व रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है, जिसे उन्होंने 2024 में दिल्ली में हुए आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में हासिल किया था।
पिछले कारनामे और भविष्य की उम्मीदें
यह नर्मदा की तीसरी बड़ी उपलब्धि है, और उनके शानदार करियर का यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होता है। 2023 में काहिरा में हुए वर्ल्ड कप में रुद्राक्ष पाटिल के साथ मिलकर नर्मदा ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था।
अब, 23 साल की नर्मदा ने नेशनल गेम्स में गोल्ड और नेशनल रिकॉर्ड के साथ अपने करियर को नई ऊंचाई दी है, और निशानेबाजी की दुनिया में उनके भविष्य के शानदार कारनामे की उम्मीदें अब और बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़े : जीतू पटवारी की फॉर्च्यूनर कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचें कांग्रेस अध्यक्ष
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप