Other Statesबड़ी ख़बर

“26/11 हमले का सूत्रधार था, अमेरिका की अदालत…”, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर बोले रामदास अठावले

Tahavur Rana : 2008 में मुंबई आतंकी हमला कोई नहीं भुला है। अब हमले का सूत्रधार भारत लाया जाएगा। प्रत्यर्पण मामले में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिल गई है। इसी कड़ी में रामदास अठावले ने शनिवार को कहा कि उसमें कई लोगों की जान गई थी। तहव्वुर हुसैन राणा 26/11 हमले का सूत्रधार था। अमेरिका की अदालत का यह एक अच्छा फैसला है।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा तहव्वुर हुसैन राणा की याचिका खारिज किए जाने पर कहा, 26 नवंबर 2008 को मुंबई के ताज होटल समेत अन्य स्थानों पर हमले हुए थे। उसमें कई लोगों की जान गई थी। तहव्वुर हुसैन राणा 26/11 हमले का सूत्रधार था। अमेरिका की अदालत का यह एक अच्छा फैसला है। अमेरिकी कोर्ट ने तहव्वुर राणा को भारत भेजने का तय किया है। हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं।

पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों का सूत्रधार था। भारत ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी। इससे पहले, तहव्वुर राणा ने सैन फ्रांसिस्को में नॉर्थ सर्किट के लिए अमेरिकी अपील कोर्ट से उसे झटका लगा था, वहीं संघीय कोर्ट में उसे हार मिली थी। राणा ने 13 नवंबर को अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के समक्ष दोबारा याचिका दायर की थी।

यह भी पढ़ें : अहमदाबाद में आज आयोजित होगा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट, 3800 पुलिस और 400 CCTV कैमरे के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button