अहमदाबाद में आज आयोजित होगा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट, 3800 पुलिस और 400 CCTV कैमरे के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Ahmedabad

Ahmedabad

Share

Ahmedabad : अहमदाबाद में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान है। ऐसे में 3800 से अधिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में में आज और कल कोल्डप्ले (ब्रिटिश रॉक बैंड) कॉन्सर्ट होने जा रहा है। इस कॉन्सर्ट की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। कॉन्सर्ट की सुरक्षा में पुलिस के करीब 3800 जवान एनएसजी की टीम और 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

3800 से अधिक पुलिस के जवान तैनात

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में लाखों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं। ऐसे में 3800 से अधिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। जिनके पास मेटल डिटेक्टर भी होगा। वहीं कई जवान सादी वर्दी में भी होंगे। बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। कॉन्सर्ट के परिसर में क्राइम ब्रांच समेत सुरक्षा से जुड़ी कई अन्य टीमों को भी तैनात किया जा रहा है।

400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे

जेसीपी अहमदाबाद पुलिस नीरज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने के लिए 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इस आयोजन की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) की एक स्पेशल यूनिट भी तैनात की गई है। मेट्रो स्टेशन समेत अन्य अहम क्षेत्रो में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच समेत अन्य स्पेशल टीम भी तैनात की गई हैं।

पैरामेडिकल टीम को भी तैनात किया गया

जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के चलते मेडिकल और पैरामेडिकल टीम को भी तैनात किया गया है। किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। इससे पहले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18,19 और 21 जनवरी को कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट हुआ था। अपने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ के हिस्से के रूप में ब्रिटिश रॉक ग्रुप कोल्डप्ले 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शो करने के लिए भारत पहुंचा है।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में राज्य सरकार का बड़ा फैसला, उज्जैन समेत 17 शहरों में शराबबंदी का किया ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप