बड़ी ख़बर

जेपीसी की बैठक में हंगामा, जगदंबिका पाल ने कहा – ‘मुझे गाली दी, मैं उनसे अनुरोध करता रहा…’

JPC Meeting : आज जेपीसी की बैठक हुई। इस बैठक में कल्याण बनर्जी और निशिकांत दुबे में जमकर बहस हुई। इसके बाद 10 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। बैठक के बाद जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने शुक्रवार को कहा कि मुझे गाली दी, मैं उनसे अनुरोध करता रहा कि उन लोगों को बोलने दें, जिन्हें हमने आमंत्रित किया था।

जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि हमने सदन को दो बार स्थगित किया। कल्याण बनर्जी ने मेरे खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया और मुझे गाली दी, मैं उनसे अनुरोध करता रहा कि उन लोगों को बोलने दें, जिन्हें हमने आमंत्रित किया था। हमने सदन को बार-बार स्थगित किया, लेकिन वे नहीं चाहते थे कि बैठक जारी रहे।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से एक प्रतिनिधिमंडल आया था, लेकिन वे चिल्लाते और नारे लगाते रहे, इसलिए आखिरकार निशिकांत दुबे को प्रस्ताव पेश करना पड़ा और सभी ने इस पर सहमति जताई।

https://twitter.com/ANI/status/1882711563867656342

अब 27 जनवरी को बैठक

आपको बता दें कि विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि पहले समिति की बैठक 24 और 25 तारीख को होनी थी इसके बाद बैठक की तारीख को चेंज कर दिया गया। अब 27 जनवरी को बैठक बुलाई गई है। इसके साथ ही विपक्षी सांसदों ने अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें : भूकंप के झटकों से दहली उत्तरकाशी, वरुणावत पर्वत से गिरा मलबा और पत्थर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button