कोई भी बीजेपी का संकल्प पत्र पढ़ेगा, उसका खून खौल उठेगा : केजरीवाल

Delhi :

Delhi :

Share

Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में बीजेपी ने संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी कर दिया है। इसी पर केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र पार्ट टू में साफ लिखा है कि सरकारी स्कूलों में सिर्फ जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी।

केजरीवाल ने कहा कि इसका मतलब ये सबको फ्री एजुकेशन बंद कर सिर्फ जरूरत मंदों को देंगे। साफ है अब दिल्ली के लोग नेताओं के घर के चक्कर काटेंगे। कोई भी बीजेपी का संकल्प पत्र पढ़ेगा तो उसका खून खौल उठेगा। उन्होंने 4 दिन पहले जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसमें कहा था कि दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे. ये चाहते ही नहीं कि दिल्ली के लोगों को फ्री में इलाज मिले।

‘यह खतरनाक पार्टी है’

केजरीवाल ने कहा कि हम बार-बार कह रहे हैं कि बीजेपी की सरकार आई तो दिल्ली में जारी फ्री की सेवा को ये सबसे पहले बंद कर देंगे। आज के संकल्प पत्र में कह रहे हैं कि दिल्ली में मुफ्त शिक्षा बंद कर दी जाएगी। दिल्ली के लोगों को चेतावनी देता हूं, ये खतरनाक पार्टी है। इनको गलती से भी वोट मत देना। आपके घर का बजट ऐसा गड़बड़ाएगा कि आप उसे संतुलित नहीं कर पाओगे।

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र पार्ट टू में साफ लिखा है कि सरकारी स्कूलों में सिर्फ जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। इसका मतलब ये सबको फ्री एजुकेशन बंद कर सिर्फ जरूरत मंदों को देंगे। साफ है अब दिल्ली के लोग नेताओं के घर के चक्कर काटेंगे।

यह भी पढ़ें : यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, एक लाख के इनामी समेत चार बदमाश मुठभेड़ में ढेर, इंस्पेक्टर घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप