‘बीजेपी के एक नेता का एफिडेविट…’, सौरभ भारद्वाज का हमला

Share

Delhi : सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रवेश वर्मा की संपत्ति को लेकर निशाना साधा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि संपत्ति में काफी उछाल है। अचल संपत्ति 12 करोड़ 30 लाख से बढ़कर करीब 19 करोड़ हो गई है। चल संपत्ति की बात करें तो 3.20 करोड़ से बढ़कर 96.50 करोड़ हो गई है।

सौरभ भारद्वाज ने एफिडेविट के बारे में बात करते हुए कहा, चुनाव आयुक्त जिस तरीके से बीजेपी के एक पोस्टर बॉय के लिये आन-बान और शान को ताक पर लगाकर बैठे हैं, वो हैं प्रवेश वर्मा. प्रवेश वर्मा के लोकसभा के एफिडेविट और दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए ऐफिडेविट को देखें तो संपत्ति में काफी उछाल है। अचल संपत्ति 12 करोड़ 30 लाख से बढ़कर करीब 19 करोड़ हो गई है। चल संपत्ति की बात करें तो 3.20 करोड़ से बढ़कर 96.50 करोड़ हो गई है. पिछले 5 साल में करीब 2915 फीसदी की ग्रोथ है।

‘पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा…’

सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि बीजेपी के एक आदर्श नेता के एफिडेविट से पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है। एक ओर तो देश के 85 करोड़ लोगों को राशन बांटना पड़ रहा है, क्योंकि उनके पास इतना पैसा भी नहीं है कि वो राशन खरीद सकें और उनका अपना नेता पांच साल के अंदर 11 हजार से ज्यादा फीसदी की ग्रोथ दे रहा है।

उन्होंने सीएम योगी के दौरे पर बात करते हुए कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ अपनी सभा में इसका फार्मूला बताएं कि प्रवेश वर्मा जैसे नेता कैसे कम समय में इतनी आय बढ़ा सकते हैं तो हम भी जाएंगे। गरीबों के बच्चों को तो वे बंटेंगे-कटेंगे बताते हैं, लेकिन अपने नेताओं के बेटों को बताते हैं कि कैसे संपत्ति बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें : आईआईटी बाबा को जूना अखाड़े शिविर से क्यों किया गया निष्कासित? जानें वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें