खेलबड़ी ख़बर

IND W vs IRE W : स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, जड़ा सबसे तेज वनडे शतक

IND W vs IRE W : भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। स्मृति मंधाना ने इतिहास रचा है। उन्होंने एक इंडियन बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज शतक (Mandhana Fastest Century) लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है, वहीं इस मैच में प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ा है। दोनों खिलाड़ियों ने साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना दिया है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ा है।

तीसरे वनडे मैच की करें तो इंडियन टीम ने 50 ओवर में 435 रन बना दिए। प्रतिका रावल ने सबसे ज्यादा 154 रन बनाए। जबकि रिचा घोष ने 59 रन की पारी खेली। पहले दोनों वनडे मुकाबले को टीम इंडिया पहले ही अपने नाम कर चुकी है।

प्रतिका – मंधाना की साझेदारी

जानकारी के लिए बता दें इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की। इस दौरान प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना उतरीं। मंधाना की बात करें तो 135 रनों की पारी खेली और 80 गेंदों का सामना किया। इसमें उन्होंने 7 छक्के और 12 चौके लगाए हैं। दोनों ने तेज गति से रन बनाए। प्रतिका ने भी शतक जड़ जड़ा। प्रतिका ने 154 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार साझेदारी की।

आपको बता दें कि प्रतिका रावल की बात करें तो प्रतिका डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से खेलती हैं। प्रतिका रावल का घरेलू मैचों में शानदार रिकॉर्ड है। प्रतिका रावल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 89 रन जड़ दिए थे। दूसरे वनडे की बात करें तो 67 रनों की पारी खेली थी।

आपको बता दें कि पहले ही भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दोनों मैच जीत चुकी है। अब सीरीज का तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में व्हाइट वॉश करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें : क्या सच में 16 जनवरी को बंद हो जाएगा इंटरनेट? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button