क्या सच में 16 जनवरी को बंद हो जाएगा इंटरनेट? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Internet outage 16 January :

Internet outage 16 January : क्या सच में 16 जनवरी को बंद हो जाएगा इंटरनेट? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Share

Internet outage 16 January : इंटरनेट शटडाउन को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है। सोशल मीडिया पर एक एडिटेड वीडियो पोस्ट करके कहा जा रहा है कि 16 जनवरी 2025 को पूरी दुनिया में इंटरनेट ठप हो सकता है। इसके लिए आइकॉनिक टीवी शो Simpsons को बतौर सबूत पेश किया जा रहा है। बता दें कि Simpsons को सटीक फ्यूचर बताने के लिए जाना जाता है। तो आइए जानते हैं इन दावों में कितनी सच्चाई है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि 16 जनवरी को इंटरनेट बंद हो जाएगा। इंस्टाग्राम से लेकर WhatsApp तक, लोग इस दावे को वायरल कर रहे हैं। 16 जनवरी नजदीक होने के कारण कई लोग इस दावे पर भरोसा करते हुए यह मान बैठे हैं कि इंटरनेट बंद होने वाला है।

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियोज में बताया गया है कि ‘द सिम्पसन्स’ कार्टून ने 16 जनवरी, 2025 को दुनियाभर में इंटरनेट बंद होने की भविष्यवाणी की थी। यह भी कहा जा रहा है कि इस कार्टून की कोई भी भविष्यवाणी कभी भी झूठ नहीं होती है। इस वीडियो में दर्शाया गया है कि एक शार्क समुद्र के नीचे से जाने वाली इंटरनेट केबल्स को काट देती है। इस वजह से पूरी दुनिया में इंटरनेट ठप्प हो जाता है। वीडियो में आगे इस घटना का संबंध अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से भी जोड़ा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर चलने वाले ऐसे बेबुनियाद दावों से सावधान रहें

वहीं, जानकारों और फैक्ट चेकर्स का कहना है कि यह दावा पूरी तरह से झूठ है। ‘द सिम्पसन्स’ ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की है। जिस वीडियो को इसका आधार बनाया जा रहा है, उसे एडिट किया गया है, इसलिए सोशल मीडिया पर चलने वाले ऐसे बेबुनियाद दावों से सावधान रहें। वहीं सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 16 जनवरी 2025 को ट्रंप के शपथ ग्रहण वाले दिन ग्लोबली इंटरनेट शटडाउन रहेगा। हालांकि सच यह है कि ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी 2025 को है। ऐसे में यह सोशल मीडिया पोस्ट इंटरनेट पर हंसी की वजह बन गया है। ऐसे वायरल दावों को आगे शेयर न करें और न ही बिना जांचे-परखें ऐसे वीडियो पर भरोसा करें।

 यह भी पढ़ें : माघी मेले के अवसर पर विधानसभा स्पीकर और पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों ने गुरुद्वारा टूट्टी गंडी साहिब में मत्था टेका

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *