
Delhi : अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम केजरीवाल ने पोस्ट किया है। उन्होंने नामांकन की खुद जानकारी दी है। नामांकन दाखिल करने से पहले केजरीवाल हनुमान मंदिर में जाएंगे। उनके साथ परिवार भी जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार की सुबह ‘X’ पर एक पोस्ट किया, जिसमें नामांकन को लेकर उन्होंने लिखा- ‘आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं। पूरी दिल्ली से मेरी कई मां बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी। नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाउंगा।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी। 8 फरवरी को मतगणना होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो 70 विधानसभा सीटें हैं।
यह भी पढ़ें : PM मोदी दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी राष्ट्र को करेंगे समर्पित, जानें खासियत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









