PM मोदी दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी राष्ट्र को करेंगे समर्पित, जानें खासियत

Indian Navy :

Indian Navy :

Share

Indian Navy : आज पीएम मोदी तीन नौसैनिक जहाजों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें आईएनएस सूरत, आईएनएनस वाघशीर, आईएनएस नीलगिरी शामिल है। जहाज मुंबई में नौसेना डॉकयॉर्ड के अग्रणी नौसैनिक जहाजों में से है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है।

उन्होंने लिखा कि 15 जनवरी हमारी नौसेना क्षमताओं के लिए खास दोने जा रहा है। तीन अग्रणी नौसैनिक लड़ाकू जहाजों के शामिल होने से रक्षा में वैश्विक नेता बनने की हमारी कोशिशें मजबूत होंगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी खोज को बढ़ावा मिलेगा।

तीन नौसैनिक जहाज

जानकारी के लिए बता दें कि तीन प्रमुख नौसैनिक जहाज शामिल होंगे। रक्षा विनिर्माण और समुद्री सुरक्षा में महत्वपूर्ण कदम है। आईएनएस सूरत की बात करें तो दुनिया के सबसे बड़े डिस्ट्रॉयर्स में से एक माना जा रहा है। बता दें कि पी15बी गाइडेड मिसाइल लगी हुई है, जो डिस्ट्रॉयर परियोजना का चौथा और अंतिम जहाज है। इसको बनाने में 75% स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अत्याधुनिक हथियार-सेंसर पैकेज लगा हुआ है। यह अत्याधुनिक जहाज है।

आपको बता दें कि आईएनएस नीलगिरी की बात करें तो नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन तैयार किया है। यह पी17ए स्टील्थ फ्रीगेट परियोजना का जहाज है। यह लंबे समय तक टिक सकता है। रडार से बचने की क्षमता है। इसका मतलब है कि रडार पकड़ नहीं पाएगा।

पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर पी75 स्कॉर्पीन परियोजना की बात करें तो छठी पनडुब्बी है। यह पनडुब्बी फ्रांस की नौसेना समूह के सहयोग से तैयार हुई है।

यह भी पढ़ें : 15 जनवरी को PM मोदी रहेंगे महाराष्ट्र दौरे पर, देश को समर्पित करेंगे ये तीन नए युद्धपोत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *