Delhi : घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, कई अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को भेजा वापस

Share

Delhi : दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। बताया जा रहा है कि अब तक 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला गया है। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज में पुलिस ने काॅलोनियों में गई और अभियान चलाया। पहचान पत्र वेरिफिकेशन किया जा रहा है। कल 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की गई थी। उन्हें वापस भेज दिया गया था।

दरअसल, दक्षिणी रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुमार जैन के मुताबिक, पश्चिम बंगाल बॉर्डर से अवैध तरीके से बांग्लादेशी बॉर्डर क्रास करके आ जाते हैं। फर्जी आधार कार्ड के जरिए भारत में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद आधार कार्ड और वोटर कार्ड भी बनवा लेते हैं, वहीं कई सिंडिकेट भी काम करते हैं। अब दिल्ली पुलिस अभियान चला रही है।

जिला पुलिस ने दी जानकारी

दिल्ली पुलिस के दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले में हमने बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए एक सत्यापन अभियान चलाया। इसके लिए विशेष टीमें बनाई गईं और लगभग दो हजार लोगों का सत्यापन किया गया। उनके दस्तावेजों की भी जांच की गई और कुछ की प्रक्रिया अभी चल रही है. इस अभियान के दौरान, हमने 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को देश से निष्कासित किया है। 

उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनाने के बारे में अभी तक हमारे पास इस तरह का कोई संदिग्ध मामला नहीं मिला है, जिससे यह पता चले कि इन लोगों ने कोई धोखाधड़ी से आधार कार्ड बनवाया हो. हमारी पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें : हम पूरी स्पष्टता के साथ कह सकते हैं, विमान को रूस ने मार गिराया था : राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप