Bihar

BPSC: बीपीएससी छात्रों का प्रदर्शन जारी, आज बिहार बंद का ऐलान, राजनीतिक दलों ने भी किया समर्थन

BPSC : बीपीएससी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है। अब माले ने भी छात्रों को समर्थन देने का ऐलान किया है। सोमवार को बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान किया गया है।

बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी के खिलाफ राज्य के छात्रों का रोष दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है। छात्र 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, आयोग ने इस मांग को खारिज कर दिया है। रविवार को राजधानी पटना में पुलिस ने प्रदर्शनकाारिय छात्रों पर वाटर कैनन और हल्के बल प्रयोग किया। इस कदम से छात्रों में और ज्यादा गुस्सा भर गया है। सोमवार को बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान किया गया है। साथ ही राजनीतिक पार्टिया भी इस चक्का जाम को समर्थन देने लगे हैं।

चक्का जाम का समर्थन करेगी

तीस दिसंबर को छात्र द्वारा आयोजित चक्का जाम को माले ने समर्थन देने का ऐलान किया है। विधायक संदीप सौरभ ने लिखा सीएम नीतीश कुमार को इस मामले में पत्र लिखकर पुन पर्रीक्षा की मांग की है। संदीप सौरभ ने कहा है कि पूरी परीक्षा रद्द करके फिर से आयोजित की जानी चाहिए क्योंकि पूरी परीक्षा ही अनियमितता और गड़बड़ी की शिकार है।

भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के चल रहे आन्दोलन के प्रति सरकार का दमनात्मक और अड़ियल रवैया निंदनीय है। हमारी मांग है कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करे और पीटी परीक्षा अविलंब रद्द करे। भाकपा माले तीस दिसंबर को आयोजित होने वाले चक्का जाम का समर्थन करेगी।

ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को बाधित कर सकते हैं

छात्रों और राजनीतिक पार्टियों की तरफ से इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि बिहार बद के दौरान क्या खुलेगा रहेगा और क्या बंद रहेगा। जबकि बंद के दौरान बिहार में रेल समेत अन्य सार्वजनक परिवहन सेवाओं पर असर देखने को मिल सकता है। प्रदर्शनकारी बड़े स्तर पर बस, रेलवे जैसे ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को बाधित कर सकते हैं।

तेजस्वी यादव ने छात्रों को समर्थन दिया

वहीं दूसरी तरफ राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूरे मामले में छात्रों को समर्थन दिया है। साथ ही उन्होंने जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर पर इशारों में बड़ा हमला किया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग आंदोलन को हाई जैक करना चाहते हैं। तेजस्वी ने कहा- “कुछ लोग सबसे आगे होने की बात कह रहे थे लेकिन जब पिटाई हो रही थी तो वही भाग खड़े हुए।

यह भी पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरीया और अमृतपाल बाठ गैंग के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button