पाकिस्तान के हवाई हमले में 46 लोगों की मौत, मरने वालों में महिलाएं और बच्चे…

Share

Air Attack On Afghanistan : अफगानिस्तान के पूर्वी पकटिका प्रांत में पाकिस्तान ने हवाई हमले किए। इस हमले में 46 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। चार जगहों पर हमले किए हैं। तालिबान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से हमले की निंदा की गई।

जानकारी के लिए बता दें कि तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि कल रात (मंगलवार) पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में चार जगहों पर बमबारी की। मृतकों की कुल संख्या 46 है, जिनमें से ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने चार जगहों पर पर हवाई हमले किए। कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं।

तालिबान के रक्षा मंत्रालय का बयान

तालिबान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से हमले की निंदा की गई है। मंत्रालय ने कहा कि इस्लामिक अमीरात इस कायरतापूर्ण कृत्य को अनुत्तरित नहीं छोड़ेगा, बल्कि अपने क्षेत्र और संप्रभुता की रक्षा को अपना अविभाज्य अधिकार मानता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पाकिस्तान ने बमबारी की। इसमें दो से तीन घर क्षतिग्रस्त हुए।

जानकारी के लिए बता दें कि जब से अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुआ है। तब से ही पाकिस्तान और अगानिस्तान के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान आरोप लगाता है कि अफगानिस्तान आतंकी हमले करवाता है।

यह भी पढे़ं : कजाकिस्तान में बड़ा हादसा, 110 यात्रियों को लेकर जा रही फ्लाइट क्रैश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप