Bihar

तेजस्वी यादव के बयान पर डिप्टी सीएम का पलटवार, कहा- पेपर लीक में आरजेडी के लोगों का रहता है हाथ

Bihar: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बच्चों के बीच उन्माद पैदा करके बिहार में अराजकता फैलाते हैं।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये वही राजद के लोग हैं जिन्होंने अराजकता फैलाई और बिहार के बच्चों को पलायन के लिए मजबूर किया। पूरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर नियुक्ति के नाम पर जमीन लिखवाई. पेपर लीक में राजद के लोगों का बड़ा हाथ रहता है। हमने तो प्रश्न उठाया था उनके पीएस प्रीतम पर क्यों जवाब क्यों नहीं दे पाए।

बिहार में अराजकता फैलाते हैं

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि हर पेपर लीक और आउटसोर्सिंग की बहाली में राजद के लोगों की संलिप्त्ता है। ये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनकी प्रतिभा का दमन करते हैं और बच्चों के बीच उन्माद पैदा करके बिहार में अराजकता फैलाते हैं।

तेजस्वी यादव ने भी समर्थन किया

बिहार में 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर लेट मिलने और लीक होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। जिसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया। लेकिन बीपीएससी अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर 18 दिसंबर से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनका बीते गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी समर्थन किया. उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से इन अभ्यर्थियों से बातचीत की और कहा कि हम आप लोगों के साथ हैं आपके मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे। जिसके बाद बीजेपी लगातार तेजस्वी यादव को घेर रही है।

कांग्रेस पर भी बोला हमला

इससे पहले उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर भी हमला बोला था. उपमुख्यमंत्री ने लिखा कि लोकतंत्र के पवित्रत्र मंदिर में हिंसा और अराजकता कर कांग्रेस पार्टी उनके द्वारा बाबा साहेब पर किए गए अत्याचारों को छुपाना चाहती है। आज देश की जनता जाग चुकी है और कांग्रेस के काले कारनामों को उजागर भी कर रही है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button