राजनीति

बीजेपी के 20 सांसद ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल पेश होने के दौरान रहे नदारद, बीजेपी भेज सकती है नोटिस

‘One Nation One Election’ Bill : 17 दिसंबर को लोकसभा में ‘एक देश एक चुनाव’ बिल पेश होने के दौरान बीजेपी ने अपने 20 सांसदों की अनुपस्थिति पर नोटिस भेजने की संभावना जताई है। पार्टी इस मामले की जांच कर रही है। क्योंकि बिल पेश करने से पहले बीजेपी ने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया था। वहीं इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजा गया है।

केंद्र सरकार ने विपक्ष के विरोध के बावजूद पेश किया था ‘एक देश एक चुनाव’ बिल

केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद लोकसभा में ‘यह ‘एक देश एक चुनाव’ बिल पेश किया था। इसके लिए वोटिंग भी कराया गया था, लेकिन वोटिंग के दौरान बीजेपी के ही 20 सांसद मौजूद नहीं थे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीजेपी के सीनियर नेता सांसदों व केंद्रीय मंत्रियों के गैर-मौजूदगी की जांच कर रहे हैं। हालांकि, पार्टी सूत्रों ने बताया था कि कुछ केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने अपनी अनुपस्थिति की जानकारी पार्टी के फ्लोर मैनेजर्स को पहले ही दे दी थी ।

बता दें कि लोकसभा में वोटिंग के बाद, ‘एक देश एक चुनाव’ बिल के पक्ष में कुल 269 वोट पड़े थे, जबकि विरोध में 198 वोट पड़े थे। वहीं विपक्षियों ने इस बिल का जोरदार विरोध किया था। बता दें की इस बिल को ‘129वां संविधान संशोधन’ विधेयक नाम दिया गया है।

क्या है ‘एक देश एक चुनाव’ बिल

आपको बता दें कि ‘एक देश एक चुनाव’ बिल का आशय पूरे देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव संपन्न करवाया जाना है। जो इस समय अलग-अलग कराया जाता है, लेकिन अब मोदी सरकार इसे एक ही समय पर कराए जाने की कवायद कर रही है।

यह भी पढ़ें : http://JPC : प्रियंका गांधी हो सकती हैं शामिल, इन नामों पर भी चर्चा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button