
IND vs AUS 3rd Test : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ब्रिस्बेन के गाबा में मैच हो रहा है। आज पहला दिन है। बारिश हो गई। जिसकी वजह से आज का दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। इसका मतलब है कि रद्द हो गया। पहले दिन की बात करें तो 13 ओवर का खेल हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन बनाए हैं। इसमें नाथन मैकस्वीनी 4 और उस्मान ख्वाजा 19 रन पर हैं। इसके साथ ही दर्शक निराश हो गए। उनका पैसा रिफंड हो जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा बयान आया है। शनिवार को मैच देखने आए हैं। उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिफंड पॉलिसी की बात करें तो सिर्फ 15 ओवर ही हुए हैं। कोई रिजल्ट नहीं आता है तो पैसा वापस हो जाता है। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का समय बदल गया है। अब आधे घंटे पहले मैच शुरू हो जाएगा।
BCCI ने पोस्ट कर लिखा कि ब्रिसबेन में पहले दिन का खेल आज बारिश के कारण रोक दिया गया है। कल और उसके बाद के सभी दिनों में खेल लोकल समयानुसार सुबह 09:50 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 5:20 बजे) शुरू होगा, जिसमें कम से कम 98 ओवर फेंके जाने हैं। मौसम की बात करें तो रविवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है, वहीं सोमवार को भी बारिश हो सकती है।
भारत की टीम
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
यह भी पढ़ें : Maharashtra : महाराष्ट्र की नई कैबिनेट का रास्ता हुआ साफ, ये होगा मंत्रिमंडल के गठन का फॉर्मूला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप