Bihar

Bihar : प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर ये क्या कह दिया

Bihar : प्रशांत किशोर लंबे समय से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी नई पार्टी का गठन किया है. हालांकि उपचुनाव में उनके उम्मीदवारों को जनता का अधिक साथ नहीं मिला।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन को मंजूरी दी है. इस यात्रा पर कुल 226 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी मिली है। बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अब तक जो भी कार्य किए हैं उसे लेकर सीएम नीतीश महिलाओं से बात करेंगे। हालांकि विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री नीतीश पर इसे लेकर हमला बोला है। पहले लालू यादव और अब जन सुराज के नेता और पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को चुनौती दी है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि मैं उनको चुनौती देता हूं की वह एक भी पंचायत में बिना सुरक्षा के घूम कर दिखा दे।

इस बात के लिए चुनौती देता हूं

सीएम नीतीश कुमार बिना सुरक्षा के एक भी पंचायत में नहीं घूम सकते हैं. उनको इस बात के लिए चुनौती देता हूं। मैं हमेशा पंचायत में रहता हूं. गांव में रहता हूं. गांव में खाता हूं. लोगों से मिलता हूं. यह बात अलग है कि हमें लोग वोट दे या ना दे लेकिन लोगों ने हमारे प्रयास की सराहना जरूर की है।

नीतीश कुमार दावा कर रहे

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की 15 दिसंबर से प्रस्तावित राज्यव्यापी महिला संवाद यात्रा के बारे में पूछे जाने पर आरजेडी सुप्रीमो ने विवादित बयान देते हुए कहा, अच्छा है जा रहे हैं तो… नैन (आंख) सेकने जा रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि नीतीश कुमार दावा कर रहे हैं कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 225 सीट जीतेगा, आरजेडी सुप्रीमो ने कहा,‘‘पहले आंख सेकें न अपना, जा रहे हैं आंख सेकने।

कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा

उन्होंने दावा किया कि राजद के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन 2025 में राज्य में सरकार बनाएगा। नीतीश कुमार अपनी सरकार के 7-संकल्प कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करने और महिलाओं के साथ बातचीत के माध्यम से लोगों की नब्ज टटोलने के लिए 15 दिसंबर से राज्यव्यापी यात्रा, ‘महिला संवाद यात्रा’ पर निकलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : लोकसभा की कार्यवाही आज भी बाधित, संसद परिसर में कांग्रेस ने अडाणी मामले पर किया प्रदर्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button