Bihar

Bihar : ‘ये खान और रहमान…’, बीपीएससी छात्रो के प्रदर्शन पर क्या बोल गए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा?

Bihar : बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि संवेदनहीन लोग नियुक्ति के नाम पर जमीन लिखवाते हैं और पैसा तहसीलते हैं। एनडीए सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में छात्रो के भविष्य के हित में काम करती है।

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 13 दिसंबर को ली जाने वाली 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर हुए बवाल पर सियासत जारी है। अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कोचिंग संचालक गुरु एम रहमान और खान सर पर हमला बोला है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि खान और रहमान जैसे शिक्षक कोचिंग चलाने के नाम बच्चों को दिगभ्रमित करने का प्रयास करते हैं। यह लोग संदिग्ध स्वरूप में बच्चों के आंदोलन के नेतृत्वकर्ता के रूप में अराजकता फैलाने का प्रयास करते हैं। यह घोर निंदनीय है। शिक्षक का काम है कि छात्रो के भविष्य को संवारने का है। न कि बिगाड़ने और अराजकता फैलाने का है।

बीपीएससी अध्यक्ष से बात की

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि हमलोगों ने बीपीएससी अध्यक्ष से बात की है, उन्होंने कहा कि छात्रो के हित में ही सारा काम कर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार बच्चों के लिए ही काम कर रही है। सीएम नीतीश कुमार ने बीपीएससी अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि 5-6 छात्र आपसे मिलेंगे आप इनकी बातों को सुनें और भ्रम दूर करें। विजय सिन्हा ने कहा कि बच्चों को भ्रम में डाला गया। कुछ लोगों ने अपना पीआर बनाने के लिए ऐसा किया।

नॉर्मलाइनजेशन की कोई चर्चा नहीं

कुछ लोगों ने बिहार सरकार को बदनाम करने का खेल खेला। छात्र ही बता रहे थे कि 23 सितंबर को बीपीएससी ने 70वीं सीसीई की वैकेंसी निकाली। 18 अक्टूबर को फॉर्म भरने का अवसर मिला। फिर, पर्व-त्योहार को देखते हुए बच्चों के अनुरोध इसकी तिथि बढ़ाकर 4 नवंबर कर दिया गया। इसके बाद नॉर्मलाइनजेशन की कहीं कोई चर्चा नहीं है। इस विषय को डालकर छात्रो को दिगभ्रमित किया गया है। उन्हें उत्तेजित किया गया।

बिहार को बदनाम न करें

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि संवेदनहीन लोग नियुक्ति के नाम पर जमीन लिखवाते हैं और पैसा तहसीलते हैं। एनडीए सरकार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में छात्रो के भविष्य के हित में काम करती है। हमारी अपील है कि आप लोग बिहार के विकास में योगदान दें। बिहार को बदनाम न करें।

यह भी पढ़ें : संसद में बोले कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, “UCC लागू करने की जानकारियां…”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button