Punjab

Punjab : विजिलेंस ब्यूरो ने 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए सहायक सब-इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

Punjab : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने गुरुवार को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) अर्जुन सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कमिश्नरेट अमृतसर के मानव तस्करी रोधी विंग में तैनात था। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को अमृतसर शहर के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी रोहित द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उक्त पुलिस अधिकारी ने विदेश भेजने के मामले में शिकायतकर्ता के पक्ष में रिपोर्ट देने और इमीग्रेशन एजेंट पर एफआईआर दर्ज कराने के बदले 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें पुलिस अधिकारी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : SMAT 2024 : टी20 क्रिकेट का बना सबसे बड़ा स्कोर, बड़ौदा ने बनाए 349 रन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button