Punjab

Punjab : सुखबीर बादल पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण, पुलिस की मुस्तैदी के कारण प्रभावी रूप से नाकाम हुआ : स्पीकर कुलतार सिंह संधवां

Punjab : पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने दरबार साहिब, अमृतसर के प्रवेश द्वार पर सेवा कर रहे वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस हमले को नाकाम करने के लिए पंजाब पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

आज यहां जारी प्रेस बयान में स्पीकर संधवां ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि गुरु घर में हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करता है और गुरु घर का सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने इस घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। पंजाब पुलिस इस पवित्र स्थान पर हमले को रोकने के लिए प्रशंसा की पात्र है।

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस की चौकसी से सुखबीर बादल पर हमले की साजिश नाकाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button