पंजाब पुलिस की चौकसी से सुखबीर बादल पर हमले की साजिश नाकाम

Punjab News

Punjab News

Share

Punjab News: पंजाब पुलिस की सतर्कता के चलते आज शिरोमणि अकाली दल के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हमले की साजिश नाकाम कर दी गई।

श्री अकाल तख्त साहिब से तनखैइया घोषित किए गए सुखबीर बादल श्री हरमंदिर साहिब में सेवारत थे, जिसके चलते पंजाब पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे। इसी के चलते आज सुबह सुखबीर बादल पर हमला करने वाले हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और पंजाब में हालात खराब करने की साजिश को नाकाम कर दिया गया, जिसका श्रेय पंजाब पुलिस को जाता है।

हमले का वीडियो

आपको बता दें कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल पर हुए जानलेवा हमले में सुखबीर बाद बाल-बाल बचे हैं। इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा सुखबीर बादल पर हमला करने वाले आरोपी का नाम नारायण सिंह चोरहा बताया गया है।

बताया जा रहा है कि नारायण सिंह चोरहा को इससे पहले 3 दिसंबर को भी सुखबीर बादल के आसपास देखा गया था। हालांकि, पुलिस आरोपी नारायण सिंह को पकड़ कर अपने साथ ले गई है। आगे की विधिवक कार्रवाई में आरोपी उससे पूछताछ कर रही है।

सुखबीर सिंह पर हुए जानलेवा हमले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें, यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति रिवॉल्वर निकालकर सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग करने की कोशिश करता है, लेकिन वहां खड़े लोग उसे रोक देते हैं। जिसके चलते सुखबीर सिंह इस हमले में बाल-बाल बचे हैं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कार आपस में टकराईं, हादसे में एक की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *