Hardeep Singh Puri : ‘इतने निचले स्तर पर बात…’,मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

Share

Hardeep Singh Puri : कल मल्लिकार्जुन खड़गे ने कठुआ में रैली के दौरान तबीयत खराब हो गई थी। इसी कड़ी में हरदीप सिंह पुरी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी बात करने से पहले आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। मैंने उनका सोशल मीडिया पोस्ट देखा, और मैं कहूंगा कि जब लोग इतने निचले स्तर पर बात करते हैं, जब लोग इतने निचले स्तर पर बात करते हैं, तो हमें इसे गरिमापूर्ण नहीं मानना ​​चाहिए।

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मैंने उनकी टिप्पणी देखी, कल चुनाव प्रचार के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई और मेरे हिसाब से उन्होंने बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बातें कहीं उन्हें ऐसी बात करने से पहले आत्मनिरीक्षण करना चाहिए… मैंने उनका सोशल मीडिया पोस्ट देखा, और मैं कहूंगा कि जब लोग इतने निचले स्तर पर बात करते हैं, तो हमें इसे गरिमापूर्ण नहीं मानना ​​चाहिए। मैं उनकी कही गई बातों की कड़ी निंदा करता हूं और यह राजनीतिक विमर्श के उस निम्न स्तर को दर्शाता है जिसमें खरगे जी और उनकी पार्टी लिप्त हैं।

ये है मामला

आपको बता दें कि कल मल्लिकार्जुन खड़गे ने कठुआ में रैली की थी। इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी। इसी बीच उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री को लेकर बयान दिया। कांग्रेस नेता उन्हें मंच से ले गए। उन्होंने कहा कि मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते।

Lucknow : फ्री में फोन लेने के चक्कर में डिलीवरी बॉय की कर दी हत्या, नहर में फेंका शव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप