CM Kejriwal : थोड़ी देर में सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल से होंगे रिहा, बेल बॉन्ड हुआ स्वीकार

CM Kejriwal : दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है। अब केजरीवाल किसी भी वक्त तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं। वकीलों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में बेल बॉन्ड जमा किया। जिसके बाद अब अदालत ने स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें कि जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लेकर सख्त टिप्पणी की है।
जानकारी के लिए बता दें कि वकील ने रिहाई का आदेश जल्द जारी करने के लिए कहा था। जिसे अदालत ने माना था। दरअसल, केजरीवाल को 10 लाख के मुचलके पर जमानत मिली है। अब बताया जा रहा है कि 5 बजे तक अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ सकते हैं। तिहाड़ प्रशासन को रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद रिहाई हो जाएगी। अभी रिलीज ऑर्डर नहीं पहुंचा है।
“पिंजरे में बंद तोता होने की धारणा…”
सीबीआई को दिखाना होगा कि वह पिंजरे में बंद तोता नहीं। सीबीआई को बोर्ड से ऊपर देखा जाना चाहिए और हर संभव कोशिश की जानी चाहिए ताकि गिरफ्तारी अनियंत्रित तरीके से न हो। किसी देश में धारणा मायने रखती है और सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता होने की धारणा को दूर करना चाहिए और दिखाना चाहिए कि वह एक पिंजरे में बंद तोता नहीं है। सीबीआई को सीजर की पत्नी की तरह शक से ऊपर उठना चाहिए।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप