Afghanistan vs New Zealand : बिना गेंद फेंके रद्द हुआ टेस्ट मैच, क्रिकेट के इतिहास में नाम दर्ज

Share

Afghanistan vs New Zealand : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच रद्द हो गया है। यह एक ऐसा टेस्ट मैच था। जहां पांच दिन का इंतजार हुआ। आखिरकार टॉस नहीं हो पाया। इसके साथ ही क्रिकेट के इतिहास में आठवां टेस्ट मैच है, जो बिना गेंद फेंके रद्द हो गया है। यहां तक कि ऐसी तस्वीरें सामने आईं की। ग्राउंड मैन पंखे से सुखाते हुए नजर आए।

दरअसल लगातार बारिश हो रही थी। जिस वजह से बिना टॉस हुए ही मैच रद्द हो गया। पहले दिन की बात करें तो बारिश नहीं हुई थी, लेकिन ग्राउंड गीला था। जिस वजह से मैच नहीं हो पाया। फिर दूसरे दिन का इंतजार होता है। दूसरे दिन भी बारिश की वजह से टॉस टल जाता है। तीसरा दिन भी बारिश में धुल गया। चौथे दिन की बात करें तो चौथे दिन भी बारिश ने खलल डाला और टॉस नहीं हो पाया। पांचवें दिन भी बारिश हुई।

ग्राउंड को सूखाने में..

जानकारी के लिए बता दें कि पहले ही बताया जा रहा था कि ग्राउंड को सूखने में कई दिन लग जाएंगे। मान लेते हैं कि 15 दिन का टेस्ट मैच भी होता तो पूरी तरह से कोई नहीं कह सकता है कि मैच होगा ही। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैच के लिए इंतजाम पर्याप्त नहीं थे। ग्राउंड में बदइंतजामी देखी गई। केटरिंग स्टाफ की बात करें तो वॉशरूम में बर्तन धोते हुए नजर आए। पहले ग्रेटर नोएडा स्टेडियम पर प्रतिबंध लगाया गया था। इसके बाद स्टेडियम पर बैन हटाया जाएगा।

Punjab : भगवंत मान सरकार महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं करेगी : चेयरपर्सन राज लाली गिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें