Para Athletets : पीएम मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के एथलीटों से की मुलाकात, 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज…

Share

Para Athletets : पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 29 मेडल जीते हैं। इसमें 9 सिल्वर, 13 ब्रॉन्ज , और 7 गोल्ड शामिल है। अब की पेरिस ओलंपिक में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने पैरालंपिक के खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सराहा। उन्होंने अवनि के सिर पर हाथ रखा। अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड जीता था। खिलाड़ियों ने टी – शर्ट जूते और तीर जैसी चीजें गिफ्ट की।

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों ने गिफ्ट दिए। इसमें जूते टी – शर्ट और तीर आदि चीजें गिफ्ट की। शूटर अवनी लेखरा ने पीएम मोदी को जर्सी गिफ्ट दी। जर्सी में लिखा है कि आपके समर्थन के लिए शुक्रिया सर पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से बातचीत की। खिलाड़ियों ने अपना अनुभव साझा किया।

भारत के खाते में 7 गोल्ड

जानकारी के लिए बता दें कि पेरिस पैरालंपिक की बात करें तो भारत के खाते में 7 गोल्ड आए हैं। भारत को 13 ब्रॉन्ज मेडल मिले। भारत ने 9 सिल्वर मेडल जीते। पेरस पैरालंपिक में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। दरअसल खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा हुई। गोल्ड मेडल पर आएं तो 75 लाख रुपए का ऐलान हुआ है। वहीं ब्रॉन्ज मेडल की बात करें तो 30 लाख रुपए का ऐलान हुआ है। सिल्वर मेडल पर आते हैं तो 50 लाख रुपए का ऐलान हुआ है।

haryana elections : कांग्रेस ने चौथी लिस्ट की जारी, 5 उम्मीदवारों के नाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप