Kolkata : ‘कोलकाता पुलिस कमिश्नर मेरे पास इस्तीफा देने आए थे, लेकिन…’, सीएम ममता बनर्जी का बयान

Kolkata : कोलकाता कांड में लगातार विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है, वहीं ममता बनर्जी ने एक बड़ा खुलासा कर किया है। ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले हफ्ते कोलकाता पुलिस कमिश्नर मेरे पास आकर इस्तीफा देने की इच्छा जता रहे थे, लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया। इसके साथ ही दुर्गा पूजा को लेकर भी बात की।
ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ चैनल लगातार बंगाल को बदनाम करने के लिए उकसा रहे हैं। वे बंगाल के लोगों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं। वे भूल गए हैं कि बंगाल के लोग साल भर इस साल भर इस सबसे बड़े त्योहार का इंतजार करते हैं. यह बड़े व्यवसाय का समय है. लेकिन कुछ लोग आर्थिक विनाश चाहते हैं। पिछले हफ्ते कोलकाता पुलिस कमिश्नर खुद मेरे पास आकर इस्तीफा देने की इच्छा जता रहे थे हमने उन्हें रोक दिया।
‘माइक की वजह से..’
ममता बनर्जी ने कहा कि माइक की वजह से उन्हें सोने में परेशानी होगी। इसीलिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियम हैं कि रात 10 बजे के बाद माइक नहीं बजाना चाहिए या एक तय सीमा से ज्यादा शोर नहीं होना चाहिए। लेकिन पिछले 1 महीने से हमने यह सब बंद कर दिया है। हम अनुरोध करेंगे कि अब सभी प्रदर्शनकारी अपने काम पर लौट आएं, अब दुर्गा पूजा के लिए आएं। मामला हमारे हाथ में नहीं बल्कि CBI के हाथ में है।
ये भी पढ़ें : Jyotish Shastra : जानें अपना आज का राशिफल, कुछ खास बातों का रखें ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप