नीतीश कुमार के बयान से रुकेंगे राजनीतिक गलियारों में लग रहे कयास ?, RJD के साथ जाने को बताया गलती

CM Nitish to BJP
Share

CM Nitish to BJP : बिहार में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बिहार के CM नीतीश कुमार से मुलाकात हुई. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दो बार उनके(RJD) साथ गए. गलती हुई. अब कभी उनके साथ नहीं जाएंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में सारा काम बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर किया है. अब बीजेपी के साथ ही रहेंगे.

दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर बिहार पहुंचे हैं जेपी नड्डा

बता दें अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा बिहार पहुंचे हुए हैं. इस दौरान वह स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वहीं सीएम नीतीश कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकातों पर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

‘जिसकी रखी आधारशिला, उसी का कर रहा उद्घाटन, यह सौभाग्य की बात’

वहीं बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, IGIMS में अपने संबोधन के दौरान कहा कि  जब मैं 2019 में स्वास्थ्य मंत्री था, तो मैंने आखिरी आधारशिला यहीं नेत्र रोग विभाग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में रखी थी। एक बार फिर मंत्री बनने के बाद, पहला उद्घाटन मैं यहां IGIMS में कर रहा हूं, यह मुझे सौभाग्य मिल रहा है।

‘उन लोगों का झूठा पर्चा छपता रहता है’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, जब हमारी सरकार 2005 में आई थी तब स्वास्थ्य क्षेत्र की हालत बहुत खराब थी। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, दवा और अन्य सुविधाओं की कमी थी. 2006 से अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा देने की शुरुआत की गई. पहले की सरकार क्या करती थी?… मुझसे दो बार गलती हुई कि मैं उनके साथ चला गया। हमारा(NDA) शुरू से रिश्ता था, 1995 से। बीच में कभी दो बार गलती हुई, मैं ‘इधर-उधर’ हुआ लेकिन अब नहीं होगा. उन लोगों का झूठा पर्चा छपता रहता है.

यह भी पढ़ें : ‘जल संचय जन भागीदारी’ कार्यक्रम में बोले PM मोदी… ‘भारत ही है जो इन चुनौतियों का समाधान खोज सकता है’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप