Punjab

Punjab : राज्य में ‘एक पौधा अपनी मां के नाम’ अभियान शुरू किया जाएगा : डॉ. बलजीत कौर

Punjab : मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के योग्य नेतृत्व और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर के निर्देशों के तहत विभाग द्वारा सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। पोषण माह के दौरान राज्य में ‘एक पौधा अपनी मां के नाम’ पर लगाने का अभियान शुरू किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को हराभरा बनाने के संकल्प से प्रेरित होकर ‘एक पौधा अपनी मां के नाम’ को पोषण माह के दौरान मुख्य विषय बनाया गया है।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि वर्तमान में प्रदूषित होता पर्यावरण पूरी मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती है और इससे प्रकृति की सुंदरता के साथ-साथ मानव जाति का भविष्य भी असुरक्षित हो रहा है। इसलिए यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं। पेड़ सिर्फ लगाए ही न जाएं बल्कि उनकी देखभाल भी की जाए। पंजाब सरकार द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पोषण माह 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे राज्य में मनाया जा रहा है। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि इस अभियान के तहत अपनी मां के नाम पर पौधे लगाने का उद्देश्य यह है कि इस अभियान के तहत लगाए गए पौधों के साथ लगाने वालों का भावनात्मक संबंध बन सके और वे पौधा लगाने के बाद उसे भूलें नहीं, बल्कि उसकी देखभाल करते रहें, ताकि यह पौधे बड़े होकर हमें शुद्ध हवा दे सकें। उन्होंने इस अभियान में हर परिवार से जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि जनभागीदारी से हम इसे सफल बनाएंगे।

‘यह अभियान केवल सरकारी प्रयास नहीं है’

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह अभियान केवल सरकारी प्रयास नहीं है, इसे जन आंदोलन में बदलने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग का स्टाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, हेल्परों, सुपरवाइजरों और सीडीपीओज द्वारा एनजीओज, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, कृषि समितियों, सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों, युवा क्लबों आदि के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसके अलावा एनीमिया और उचित स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसका उद्देश्य उनको व्यायाम और पर्यावरण सुधार के साथ-साथ स्वस्थ और पोषण युक्त आहार के महत्व के बारे में जागरूक करना है।

Punjab: विजिलेंस ब्यूरो ने ग्रामीण विकास टैक्स कलेक्टर के खिलाफ 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में दर्ज कराई केस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button