Jammu Kashmir : PDP ने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां उतारा ?

Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। ऐसे में सारी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में पीडीपी ने 17 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इस लिस्ट में बड़े नामों की बात करें तो खुर्शीद अहमद बशीर अहमद मीर, अब्दुल हक खान, मास्टर तसादुक हुसैन जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं।
इस लिस्ट में जैदीबल से शेखर गौहर अली, चानापोरा से मोहम्मद इकबालप ट्रम्बू, गदरबल सीट से बशीर अहमद मीर, बडगाम सीट से सैयद मुंतजीर मेहदी, गुलाबगढ़ सीट से फारूक इंकिलाबी, काकाकोटे – सुंदरबानी सीट से सैयद मसिज शाह, बांदीपोरा सीट से सैयाद ताजामुल इस्लाम, वांगूरा क्रीरी सीट से बशरत बुखारी, लोलाब सीट से अब्दुल हक खान , थाना मंडी सीट से कमर हुसैन चौधरी, राजौरी सीट से मास्टर तसादुक हुसैन, चानापोरा सीट से मोहम्मद इकबालप ट्रम्बू, गंदरबल सीट से बशीर अहमद मीर को टिकट दिया गया है।
तीन चरणों में चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर चुनाव होने हैं। तीन चरणों में चुनाव हैं। पहले चरण की बात करें तो 18 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण की बात करें तो 25 सितंबर को वोटिंग होगी। तीसरे चरण की बात करें तो 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है।
‘इसके लिए केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना’, कोलकाता मामले पर CM ममता बनर्जी का बड़ा बयान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप