UP : फ्लोरीन गैस लीक होने से लखनऊ एयरपोर्ट पर हड़कंप, बाद में स्थिति पर पाया काबू

Gas Leak in airport : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर अचानक फ्लोरीन गैस लीक होने लगी. इस घटना से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. घटना एयरपोर्ट के कार्गो एरिया की बताई जा रही है. सूचना पर दमकल विभाग की टीम पहुंच चुकी है. वहीं NDRF और SDRF की टीम को भी सूचना दी गई है. एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसे हालात नजर आए.
प्रशासन ने संभाली कमान
मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रशासन ने कमान संभाली है. बताया गया कि इस घटना में दो एयरपोर्ट कर्मचारी बेहोश हुए हैं. लोगों को एयरपोर्ट के कार्गो एरिया से दूर रखने को कहा गया है. फिलहाल एयरपोर्ट के अंदर 1.5 किमी का एरिया खाली करवाया गया है. सभी यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.
के कार्गो एरिया में हुई घटना
अधिकारियों ने बताया कि ‘एयरपोर्ट टर्मिनल 3 के कार्गो एरिया में फ्लोरिंग लीकेज की जानकारी मिली. फिलहाल दमकल के साथ-साथ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है. जानकारी मिली है कि किसी दवा की पैकेजिंग से इस गैस के लीक होने की सूचना है.
दरअसल फ्लोरीन गैस का प्रयोग कैंसर के इलाज के लिए होता है. रेडियोथैरेपी में इसका उपयोग किया जाता है. बताया गया कि आमतौर पर एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में रोज ही फ्लोरीन को एक शहर से दूसरे शहर भेजा जाता है. शनिवार को भी यही कार्य हो रहा था.
इसे गुवाहाटी भेजा जाना था. जिस बॉक्स में इसे ले जाया जा रहा था उसे जब चैकिंग मशीन से गुजारा गया तो अलार्म बजा. इसके बाद चैकिंग के लिए इस बॉक्स को खोला गया तो यह घटना हुई. फिलहाल स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है. हालात सामान्य हैं.
यह भी पढ़ें : Punjab: पंजाब में रक्षाबंधन पर सुबह 11 बजे खुलेंगे सेवा केंद्र
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप