Punjabक्राइम

रिश्वत के आरोपी इंस्पेक्टर से बरामद हुए एक लाख नब्बे हजार, नहीं दे सका इस आमदनी के स्रोत का हिसाब

Action by Vigilance Bureau :  पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भूरा कोहना बहुउद्देशीय सहकारी सभा में तैनात सहकारिता इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह से 1,90,000 रुपये की बेहिसाबी राशि बरामद की है। इस कर्मचारी को बीते दिन 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आगे की पूछताछ के लिए उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि आरोपी की तलाशी के दौरान विजिलेंस ब्यूरो की टीम द्वारा 1,90,000 रुपये बरामद किए गए, लेकिन वह इस राशि के स्रोत के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाया है.

आरोप है कि उक्त इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता वरिंदर सिंह निवासी तरनतारन से सहकारी सभा को बहाल करने के लिए डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी, जिसे सरकारी फंडों के दुरुपयोग के आरोपों के कारण भंग कर दिया गया था। इसके अलावा, आरोपी ने इस संबंध में जालंधर स्थित संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी सभाओं से मिलने के बहाने 15,000 रुपये की मांग की थी।

इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उसे 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया था। इस संबंध में उसके खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की जांच जारी है।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : Bihar : जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर CM नीतीश ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button