Team India Support Staff : भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में चार नए दिग्गज की एंट्री, श्रीलंका दौरे पर करेंगे कोचिंग

Team India Support Staff : भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई है। ऐसे में टीम के साथ चार दिग्गज खिलाड़ी जुडे़ हैं। पहली बार गौतम गंभीर सीरीज में हेड कोच के रूप में काम करेंगे। इनके साथ नया कोचिंग स्टाफ भी श्रीलंका दौरे पर गया है। इसमें दो खिलाड़ी गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स में दोनों खिलाड़ी कोचिंग स्टाफ में रह चुके हैं।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर हैं। अब टीम के साथ चार दिग्गज खिलाड़ी जुड़ गए हैं। श्रीलंका पहुंच गई है, जो खिलाड़ी असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाएंगे। पूर्व खिलाड़ी ऑलराउंडर अभिषेक नायर और नीदरलैंड्स के दिग्गज रयान टेन डोशेट शामिल हुए। अभिषेक नायर की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स में गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच के रूप में काम कर चुके हैं, वहीं टेन डोशेट की बात करें तो यह भी गौतम गंभीर के साथ कोचिंग स्टाफ में थे। टेन डोशेट फिल्डिंग कोच थे।
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर है। भारतीय टीम श्रीलंका के बीच पहला मैच 27 जुलाई को होगा। टी20 के दूसरे मैच की बात करें तो 28 जुलाई को होगा। तीसरा टी20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे मैचों की बात करें तो तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। पहला वनडे मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच 4 अगस्त को होगा। तीसरा वनडे मैच 7 अगस्त को होगा।
ये भी पढ़ें : Punjab : उद्योगों की जरूरत के मुताबिक करवाए जाएंगे कोर्स : अमन अरोड़ा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप