
Rupauli bypoll : बिहार के पूर्णिया जिले की रुपौली सीट पर 10 जुलाई को मतदान होने हैं। इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने चुनाव प्रसार किया। इस दौरान उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती पर निशाना साधा। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बीमा भारती को इतनी इज्जत दिए तीन बार विधायक बनाए, राज्य सरकार में मंत्री बनाए, फिर भी भाग गईं।
नीतीश कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि बीमा भारती को इतनी इज्जत दिए तीन बार विधायक बनाए, राज्य सरकार में मंत्री बनाए, फिर भी भाग गईं। नीतीश ने लोकसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए कहा कि सांसद तो बनी नहीं, आम चुनाव में तीसरे नंबर पर रहीं। उन्होंने कहा कि बीमा को कुछ बोलना नहीं आता था. इतना इज्जत देते रहे और देखिए, छोड़कर भाग गईं. हमको जो छोड़कर भागता है, वह गड़बड़ ही न करता है।
इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अति पिछड़े समाज की एक बेटी जब जेडीयू में थी, उसको प्रताड़ित किया जाता था। आगे कहा कि जब अपने हक के लिए उस पार्टी में लड़ती थीं तो उनको वहां अपमानित किया जाता था। इससे तंग आकर बीमा भारती ने पार्टी छोड़ दी और आरजेडी में आ गईं।
ये भी पढ़ें : SC: सुप्रीम कोर्ट में होगी हाथरस हादसे की सुनवाई, CJI ने याचिका सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप