Weather Update: राजधानी दिल्ली में बारिश को लेकर यलो अलर्ट, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

Weather Update: राजधानी दिल्ली में बारिश को लेकर यलो अलर्ट, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
Weather Update: देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, तो कहीं अभी भी बारिश का इंतजार हो रहा है. वहीं अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक बादल छाएं रह रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है.
दिल्ली में बारिश को लेकर यलो अलर्ट
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-NCR में आज बादल छाए रहेंगे. साथ ही बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. जिसको लेकर IMD ने यलो अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: जलमग्न हुई मुंबई
वहीं अगर बात करें मुम्बई की तो मुंबई में भारी बारिश से पूरे शहर में तबाही मच गई है. सड़कों, गलियों ने नदी और नालों का रूप ले लिया है. मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाएं और हवाई यातायात प्रभावित हो चुकी हैं. यहां हुई भारी बारिश के कारण स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.
बिहार में कमजोर पड़ा मानसून
दक्षिण-पश्चिम मानसून एक सप्ताह बाद इस समय बिहार में कमजोर पड़ गया है जिसके कारण अगले दो से तीन दिनों तक राज्य के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में इस दौरान हल्की बारिश होने के आसार है.
यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी
यूपी के अधिकांश इलाकों में पिछले एक सप्ताह से जमकर बारिश हो रही है. जिसके कारण यूपी का अधिकतम तापमान क्रमशः 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम पारा 22 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. साथ हीआने वाले दो दिनों तक राज्प के कई जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. लेकिन बारिश नहीं होगी. हैं, राज्य में 11 जुलाई को मौसम एक बार फिर करवट लेगा, जिससे राजधानी लखनऊ में 14 जुलाई तक अच्छी बारिश होगी.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें- UP : आपसी विवाद में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप