
Amarwada Bye Poll 2024 : आज अमरवाड़ा में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। इस वजह से बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। सीएम मोहन यादव ने अमरवाड़ा में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि बटकाखापा जैसे क्षेत्र में भी जिस तरह से अपार जनसमूह मेरी जनसभा में आया, जिस प्रकार लोगों का उत्साह है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मुझे प्रसन्नता है कि बटकाखापा जैसे क्षेत्र में भी जिस तरह से अपार जनसमूह मेरी जनसभा में आया, जिस प्रकार लोगों का उत्साह है वह साफ बताता है कि भाजपा प्रचंड बहुमत से चुनाव(अमरवाड़ा में) जीतने वाली है। आपके एक नेता हैं. बाप-बेटे हेलिकॉप्टर से उड़ते हैं और पांव में मेहंदी लगी है कि वे घर के अंदर से हेलिकॉप्टर से उड़ते हैं
आपके एक नेता हैं : सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि आपके एक नेता हैं। बाप-बेटे हेलिकॉप्टर से उड़ते हैं और पांव में मेहंदी लगी कि वे घर के अंदर से ही हेलिकॉप्टर में उड़ते हैं। हमने कहा ये नहीं चलेगा। हेलिकॉप्टर लोगों की जान बचाने के काम आना चाहिए। हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि कोई भी गरीब आदमी बीमार हो जाए, तो डॉक्टर – कलेक्टर उसके लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा निश्चित करेगा।’
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण एवं गोपालगंज जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर का किया सर्वेक्षण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप