ऑनलाइन डेटिंग एप यूज करते समय रहें सावधान : बुलाती है मगर… जाने का नहीं…

सांकेतिक चित्र
Delhi Crime : आए दिन लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आते हैं. साइबर अपराधी लोगों से पैसे ऐंठने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. अब डेंटिंग ऐप भी इससे अछूते नहीं हैं. हो सकता है कि कोई लड़की आपको मिलने के बहाने किसी कैफे या रेस्तरां में बुलाए और फिर आपके अकाउंट और आपकी जेब खाली हो जाए. ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया है. इस ख़बर पर मशहूर शायर राहत इंदौरी की शायरी की एक लाइन सटीक बैठती है… ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’. अब तफ्तीश से समझिए कि आखिर मामला क्या है.
मामला दिल्ली के शकरपुर इलाके का है. यहां सिविल सेवा की तैयारी करने वाले एक लड़के की दोस्ती टिंडर एप के जरिए एक लड़की से हुई. लड़की ने अपना नाम वर्षा बताया. इसके बाद लड़की ने अपना वर्थडे बताकर लड़के को मिरर कैफे में बुलाया. इसके बाद लड़की ने वहां वाइन, केक और कुछ स्नेक्स आर्डर किए. कुछ देर बाद लड़की को एक कॉल आया. लड़की इमरजेंसी की बात कहकर लड़के को वहां छोड़कर चली गई. इसके बाद शुरू हुआ स्कैम.
आरोप है कि कैफे की ओर से लड़के को एक लाख 21 हजार का बिल थमा दिया गया. लड़के ने जब कैफे वालों से रेट के बारे में पूछताछ की तो उसके साथ बदसलूकी की गई. उसे बंधक बना लिया गया. फिर उसके प्राइवेट फोटो लीक करने की धमकी दी गई. इस पर लड़के यह रकम कैफे मैनेजर के खाते में ट्रांसफर कर दी. वहीं लड़के ने इस बात को दबाया नहीं. वह सीधा पुलिस के पास पहुंचा और सारी बात बताई.
इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि लड़की का असली नाम अफसा प्रवीण है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को आरोपी लड़की एक दूसरे कैफे में मुंबई के रहने वाले किसी शख्स के साथ मिली. बताया गया कि इससे अफसा ने शादी डॉट कॉम के जरिए संपर्क किया था. इसके बाद इस लड़के को पुलिस ने पूरा मामला बताया तो वह समझ गया.
पुलिस ने आरोपी लड़की और कैफे मालिक अक्षय पहावा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अक्षय ने बताया कि उसके भाई अंश ग्रोवर और वंश पहावा भी कैफे में शामिल हैं. तीनों ने कैफे मैनेजर को पूरी जिम्मेदारी दे रखी है. अफसा भी एक टेबल की मैनेजर है.
पूछताछ में पता चला कि यह सब मिलकर सिंडकेट चला रहे थे. इसी तरह लड़कों को फंसाते थे और उन्हें लूटते थे. पुलिस ने बताया कि ठगी का 15 प्रतिशत लड़की को और 45 प्रतिशत रकम मालिकों को मिलती थी. 40 प्रतिशत के आसपास मैनेजर को मिलता था. अफसा दिल्ली के ही कृष्णा नगर में रहती है. वह काफी लंबे समय से यही जालसाजी का काम कर रही है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में है.
यह भी पढ़ें : बिहार का शूटर मोनू चवन्नी यूपी में ढेर, यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप