
Himachal Weather: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, राज्य मे कुछ हिस्सों में आने वाले वाले दो दिन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने के आसार है. प्रदेश में 3 जुलाई तक लगातार बारिश हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में तेज आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट
IMD के मुताबिक, राज्य के बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में 28 जून से लेकर 30 जून तक भारी बारिश होने के आसार है. साथ ही प्रदेश के निचले और मध्य पहाड़ी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.
Himachal Weather: कहां कितना न्यूनतम तापमान ?
वहीं राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 17.5, सुंदरनगर 22.6, भुंतर 21.8, कल्पा 14.6, धर्मशाला 20.9, ऊना 20.0, नाहन 23.0, पालमपुर 18.5, सोलन 20.2, मनाली 18.1, कांगड़ा 21.6, मंडी 24.1, बिलासपुर 25.5, हमीरपुर 24.6, चंबा 23.1, जुब्बड़हट्टी 21.4, कुफरी 15.8, कुकुमसेरी 7.2, भरमौर 16.8, रिकांगपिओ 17.7, धौलाकुआं 26.4, बरठीं 24.1, समदो 17.9, पांवटा साहिब 28.0, सराहन 19.5, देहरा गोपीपुर 27.0, ताबो 14.9, मशोबरा 17.0, सैंज 22.3 और बजौरा में 22.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- R.D. Burman: संगीत के वैज्ञानिक, जिन्होंने गिलासों और सैंड पेपर से निकाली धुनें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप