Weather Update: दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में लू का प्रकोप जारी, 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा

Weather Update: दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में लू का प्रकोप जारी, 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा

Share

Weather Update: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर-पश्चिम भारत के करीब एक दर्जन राज्य भीषण गर्मी और लू के चपेट में है. रविवार को राजधानी दिल्ली का तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से छह डिग्री अधिक रहा. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया. इस बीच मौसम विभाग ने भीषण गर्मी से राहत मिलने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिन बाद हल्की बारिश से इन राज्यों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार है.

IMD के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली को 17 जून और यूपी के अधिकांश हिस्सों को 17-18 जून को भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. साथ ही जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.

Weather Update: इन राज्यों में होगी बारिश

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरपूर्वी असम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में दो चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने के कारण पूर्वोत्तर के कई इलाकों में अगले 5 दिनों में झमाझम बारिश होने के आसार है. असम और मेघालय, अरुणाचल में भारी बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Gorakhpur: हर प्रोजेक्ट के लिए तय हों नोडल अधिकारी, सप्ताह में मिले प्रोग्रेस रिपोर्ट: CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें