T20 World Cup 2024: पाकिस्तान बनाम आयरलैंड का होगा मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। आज पाकिस्तान बनाम आयरलैंड का मुकाबला होगा। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है। जहां सेमीफाइनल के दावेदार के तौर पर पाकिस्तान दिख रहा था। पाकिस्तान की टीम सुपर 8 तक भी नहीं पहुंच पाई उसकी जगह अमेरिका सुपर 8 में पहुंच गया है।
आपको बता दें कि अभी तक आयरलैंड की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है, लेकिन आयरलैंड की टीम जीत के साथ मैच का अंत करना जरूर चाहेगी। अगर ऐसा हुआ तो यह मुकाबले में टक्कर का होगा।
आपको बता दें कि फ्लोरिडा के लॉडरहिल क्रिकेट ग्राउंट में मैच होगा इस मैदान की पिच शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। इसका मतलब है कि पावरप्ले के ओवरों में गेंद अच्छा आएगा। इस पिच पर गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। क्योंकि पिच धीमी हो जाएगी।
पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान (विकेट कीपर), फखर जमान, मोहम्मद अब्बास, अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नसीम शाह, अफरीदी, उस्मान खान हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद इमाद वसीम सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह
आयरलैंड की टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान),एंडी बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, नील रॉक (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), बेन व्हाइट, क्रेग यंग, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल मार्क अडायर, रॉस अडायर, जॉर्ज डॉकरेल, बैरी मैकार्थी,
पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर
पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। अमेरिका सुपर 8 में पहुंच गया है। अभी तक अमेरिका ने 4 मैच खेले हैं। अमेरिका को 2 मैचों में जीत मिली है, वहीं 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 1 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। जिससे अमेरिका सुपर 8 में पहुंच गया। इस वर्ल्ड कप में अमेरिका ने पाकिस्तान टीम को हराया है।
ये भी पढ़ें: Bihar: हाथ में दर्द की शिकायत के बाद CM नीतीश पहुंचे अस्पताल, करवाया चेकअप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप