Bihar: जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा- NDA में ही रहेंगे

Politics Update
KC Tyagi Said: लोकसभा चुनाव के रुझान आने लगे हैं. अभी तक के रुझान के हिसाब से एनडीए गठबंधन 297 आगे चल रहा है तो वहीं इंडी गठबंधन भी 225 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
ऐसे में अब दोनों गठबंधन में सहयोगियों की भूमिका अहम हो गई है. सबकी निगाहें इस जेडीयू और टीडीपी पर टिकी हुई हैं. वर्तमान में यह दोनों पार्टियां एनडीए के घटक दल हैं. बदलते चुनावी समीकरण ने इन दोनों पार्टियों की अहमियत वर्तमान परिपेक्ष्य में बढ़ा दी है. ऐसे में जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी का एक बड़ा बयान सामने आया है.
केसी त्यागी ने कहा है कि जेडीयू एनडीए का ही घटक दल रहेगा. चुनाव से पूर्व हुई रैलियों में भी नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट किया था कि वो एनडीए को अब नहीं छोड़ेंगे. लेकिन चुनाव परिणाम आना शुरू हुए तो एक बार फिर तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे. केसी त्यागी ने आधिकारिक बयान देकर स्पष्ट किया कि जेडीयू का इंडी गठबंधन के साथ जाने का कोई भी विचार नहीं है. फिलहाल किसी से कोई बात नहीं हो रही है.
वहीं अभी तक टीडीपी की ओर से किसी प्रकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि टीडीपी फिलहाल एनडीए का हिस्सा है. सूत्रों की मानें तो अमित शाह ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से संपर्क साधा है. अब देखने वाली बात यह होगी की आखिर टीडीपी की प्रतिक्रिया क्या रहती है.
बता दें कि अभी तक के परिणामों में किसी भी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी अपने अकेले के दम पर अभी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. हालांकि बीजेपी ने नेतृत्व वाले गठबंधन राजग(NDA) ने अभी तक के रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Healthy Liver Foods: डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें, कम हो जाएगा लिवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप