Allegation: इलाज के लिए मांगी रिश्वत, नहीं दे पाए तो गर्भवती महिला को तड़पता छोड़ा, मौत

Death of Pregnant Woman

Death of Pregnant Woman

Share

Death of Pregnant Woman:  शेखपुरा में स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही और घूसखोरी के आरोप लगे हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है विभागीय लापरवाही की वजह से उनके घर की गर्भवती महिला की मौत हो गई. परिजनों ने कहा कि महिला के गर्भ में पल रहा बच्चा मर चुका था. चिकित्सकों ने इसके बावजूद भी महिला का ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया. वहीं ऑपरेशन करने के लिए 5000 रुपये की रिश्वत भी मांगी गई.

परिजनों का कहना है कि रिश्वत न देने पर महिला को प्रसव कक्ष से बाहर कर दिया गया. बताया गया कि अरियरी प्रखंड क्षेत्र के लाल बिगहा गाँव निवासी मनोज प्रसाद की पत्नी पुतुल देवी(40) को प्रसव पीड़ा हुई. अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि महिला का बच्चा पेट में ही मर चुका है. आरोप है कि पेट से बच्चे को बाहर निकालने के लिए महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने परिजनों से ₹5000 की मांग की.

परिजनों ने बताया कि उन्होंने 2000 रुपये देने की बात कही, इस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला को प्रसव कक्ष से बाहर निकाल दिया. महिला दर्द से तड़पती रही लेकिन किसी भी स्वास्थ्य कर्मी ने उसे समय पर चिकित्सा नहीं दी. परिजनों ने कहा जब महिला की हालत बिगड़ी तो अस्पताल कर्मियों ने उसे रेफर कर दिया था. चार घंटे चले इस घटनाक्रम में महिला की तड़प तड़प कर मौत हो गई।

इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रबंधक धीरज कुमार ने कहा कि मृतक के परिजन अगर स्वास्थ्य कर्मियों की पहचानते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा महिला गंभीर स्थिति में अस्पताल लाई थी. सघन इलाज के दौरान रेफर किया गया था इसी दौरान उसकी मौत हुई है. वहीं परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: Nalanda: करंट लगने से तीन लोगों की मौत, ख़बर सुन परिवार की महिला को आया हार्ट अटैक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप