
Lok Sabha Election 2024: चित्रकूट जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी 20 मई को मतदान होना है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन जोर शोर से जुटा हुआ है। जिसको लेकर आज जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
आपको बता दे कि बांदा लोक सभा सीट पर 20 मई को मतदान होने वाला है, जिसको लेकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने जिला पूर्ति विभाग की तरफ से गैस एजेंसियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता प्रचार वाहनों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार वाहनों को रवाना किया गया है।
मतदाता जागरूकता प्रचार वाहनों को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता प्रचार वाहनों को रवाना किया है, जिससे यह प्रचार वाहन गांव कस्बों और शहर में भ्रमण कर आने वाले 20 मई को मतदान के प्रति लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया है कि पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम था, इसलिए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। जिसके चलते आज जिला पूर्ति विभाग की तरफ से यह प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
रिपोर्ट- जियाउल हक, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें: तीसरे चरण के चुनाव से पहले BJP ने चला बड़ा दांव, क्या बिगड़ जाएगा शिवपाल सिंह यादव के बेटे का गणित ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप