Chhattisgarh

🔴LIVE Lok Sabha Election 2024 Phase 2: छत्‍तीसगढ़ के इन तीन सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 62. 92% हुई वोटिंग, पढ़ें चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट

🔴LIVE Lok Sabha Election 2024 Phase 2: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हो चुकी है। अब दूसरे चरण में आज यानी 26 अप्रैल को हो रही है। 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। पहले इस फेज में 88 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में छत्‍तीसगढ़ की तीन सीटों राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 15.42 प्रतिशत तक मतदान हो चुकी है. दोपहर में तेज चिलचिलाती धूप के चलते भारी संख्या में लोग सुबह-सुबह मतदान के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं. राज्य में सुबह 11 बजे तक 35.47% वोटिंग हो चुकी है.

3 बजे तक 62.92 फीसदी हुई वोटिंग

राज्य के तीनों लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक कुल 62 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

1 बजे तक 53.09% हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के तीनों लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे के तक 53.09% वोटिंग हुई है.

तीनों लोकसभा सीटों पर विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत

कांकेर लोकसभा सीट

अंतागढ़ – 63.40%
केशकाल – 64.56%
गुंडारदेही- 56.12%
डौंडीलोहारा -56.60%
कांकेर- 61.90%
भानुप्रतापपुर- 64.10%
संजारी बालोद – 54.97%
सिहावा- 61.82

महासमुंद लोकसभा सीट
कुरूद- 50.86%
खल्लारी- 51.50%
धमतरी – 48.60%
बसना – 53.74%
बिंद्रानवागढ़- 55.49%
महासमुंद- 49.23%
राजिम – 51.88%
सराईपाली- 55.11%

राजनांदगांव लोकसभा सीट 
कवर्धा – 46.32%
खुज्जी – 41.10%
खैरागढ़ – 54.83%
डोंगरगढ़ – 45%
डोंगरगांव – 46.80%
पंडरिया – 45.78%
मोहला-मानपुर – 63%
राजनांदगांव – 43.66%

राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 11:00 बजे तक 32.99% फीसदी वोटिंग

राजनांदगांव लोकसभा सीट पर सुबह 11:00 बजे तक 32.99% वोटिंग हो चुकी है. सबसे अधिक मतदान नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर विधानसभा में 42% फीसदी हुई है. वहीं सुबह 11 बजे तक सबसे कम मतदान पंडरिया विधानसभा में 28.35  प्रतिशत हुआ है.

पूर्व सीएम ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, “छत्तीसगढ़ में भारी मतदान हो रहा है. मैं राजनंदगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाता भाई-बहनों से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा वोट दें. एक बड़े संकल्प के साथ तीसरी बार पीएम मोदी को इस देश का प्रधानमंत्री बनाना है.

ये भी पढ़ें- 🔴LIVE Lok Sabha Election 2024 Phase 2: वोटर क्या बोल रहा, किसके पत्ते खोल रहा ? लोकसभा चुनाव पर सबसे बड़ा अपडेट

Related Articles

Back to top button